यमुनानगर हरियाणा
एक ब्लोगर दूसरे ब्लोगर से :ये जी ब्लोग्वानी कहाँ गयी ?
दूसरा ब्लोगर:गर्मियों की छुट्टियाँ है नानी के गयी है |
विज्ञान चुटकले-11
Arvind Mishra said...
भौतिकी के टीचर ने छात्र से पूछा -
हाँ अब बताओ की स्विच आन करने पर पंखा कैसे चलने लगता है /
छात्र :सर ,सब भगवान् की माया है ! श्री अरविन्द मिश्रा जी का धन्यवाद
विज्ञान चुटकले-12
एक विज्ञापन निकला ,
यदि कोई Mole Problems से ग्रसित हो तो सम्पर्क करे
आवोगाद्रो 6022-1023
विज्ञान चुटकले-13
एक पैसे की कमी से जूझ रहे वैज्ञानिक ने जू (चिडिया घर) मे नोकरी के लिए प्रार्थना की तो
अफसर ने कहा :हमारा गुरिल्ला मर गया है चाहो तो उस की खाल डाल कर गुरिल्ला बनने की नोकरी कर लो
वैज्ञानिक (पहला दिन): (मन मार कर )आज तो ठीक ठाक दिन बीता रे भय्या .....
अगले दिन उस वैज्ञानिक को गलती से शेर के पिंजरे मे छोड़ दिया गया
शेर गुरिल्ले को देख कर उस पर लपका और उसे दबोच लिया
वैज्ञानिक: बचाओ बचाओ चिल्लाया
शेर बोला : बॉस चुप रहो मैं आपका सहायक मुत्थु स्वामी , नहीं तो दोनों की नोकरी चली जायेगी
विज्ञान चुटकले-14
अगर बेंजीन रिंग से कार्बनहाइड्रोजन परमाणुओं को आयरन (Fe) से बदल दे तो
रसायनज्ञ उसे क्या कहेंगे
लोहे का चक्का (A ferrous wheel)
विज्ञान चुटकले-15
अगर पानी का अणुसुत्र H2O हो तो बर्फ का अणुसुत्र क्या होगा ?
H2O-cubed सर जी
विज्ञान चुटकले-16
मास्टर जी :जो चाकलेट तुम खाते हो उसकी रासायनिक संरचना मे क्या- क्या तत्व होते है बताओ जरा ?
एक बच्चा : Carbon+ holmium+ cobalt+lanthanum+ tellurium
मास्टर जी : क्या बत्तमीजी है ये ?
एक बच्चा: सर जी देखो जरा CHoCoLaTe
विज्ञान चुटकले-17
वेतन प्रमेय को सिद्ध करो ?
वैज्ञानिक कभी भी एक सेल्स ऑफिसर से आधिक धन नहीं कमा सकता ?
भौतिकी का सूत्र ,
शक्ति =कार्य/समय
और हमने सुना है
ज्ञान ही शक्ति है( Knowledge is Power)
समय ही धन है (Time is Money)
अत्
ज्ञान =कार्य/धन
या
धन =कार्य/ज्ञान
अत् सिद्ध होता है जितना कम ज्ञान उतना ज्यादा धन
शिक्षा : नेता बनो भाई नेता
विज्ञान चुटकले-18
न्यूट्रान (बार मे गया ): बार वेंडर से बोला क्या चार्ज है ?
बार वेंडर:सर आपसे कोई चार्ज नहीं
विज्ञान चुटकले-19
माँ :बेटा और तेज भागो
बेटा :नहीं माँ मै और तेज नहीं भागूँगा
माँ : क्यों बेटा
बेटा :मुझे आज ही स्कूल मे पढ़ाया गया है आइंस्टीन ने बताया
According to special relativity, the length of an object decreases as the speed of the object increases
किसी वस्तु की लम्बाई घटेगी जितनी उस वस्तु की स्पीड बढ़ेगी |
विज्ञान चुटकले-20
भौतिकी का प्रोफेसर (पूरी तन्मयता से पढ़ाता हुआ ): टेक अन् आयरन राड आफ एनी मेटल सेय कापर
(Take an Iron Rod of any metal say copper )
बहार शोर सुन कर क्लास रूम से बहार आये प्रोफेसर जी तो बरामदे मे लडको को देखकर डांटते हुवे बोले,
वाय यू आर वायब्रेटीग इन वरांडा लाईक ए सिम्पल पेंडुलम
(Why you are vibrating in varanda like a Simple Pendulum)
Arvind Mishra said...
भौतिकी के टीचर ने छात्र से पूछा -
हाँ अब बताओ की स्विच आन करने पर पंखा कैसे चलने लगता है /
छात्र :सर ,सब भगवान् की माया है ! श्री अरविन्द मिश्रा जी का धन्यवाद
विज्ञान चुटकले-12
एक विज्ञापन निकला ,
विज्ञान चुटकले-20
(Take an Iron Rod of any metal say copper )
बहुत बढिया।
ReplyDeletehaa haa...
ReplyDeleteMazedaar!:D
ReplyDeleteबहुत आनंददायक।
ReplyDeleteबहुत बढिया!
ReplyDeleteचलिए एक चुटकुला हमारी ओर से:---
शिक्षक विद्यार्थियों को गुरूत्वाकर्षण के सिद्धान्त की खोज के महत्व को बतलाना चाह रहा था.
"सर आईजक न्यूटन भूमी पर बैठे थे और पेट की ओर देख रहे थे. तभी ऊपर से एक सेब टूटकर उनके सिर पर गिरा, जिससे उन्होने गुरूत्वकर्णण का सिद्धान्त खोज निकाला. देखा बच्चो, है न आश्चर्यजनक बात! तुम भी....."
कक्षा के एक बालक पर शायद इसका सबसे अधिक प्रभाव पडा. वह बात काटकर बीच में ही बोल पडा " हाँ मास्टर जी! यदि वो उस समय स्कूल की पुस्तकों के साथ सिर खपा रहे होते तो कुछ भी न खोज पाते"
चलिए एक ओर याद आ गया...
2. शिक्षक-" जो पदार्थ जमीन से निकलता है, वह खनिज पदार्थ कहलाता है. समझे! अच्छा इस बैंच के लडके उदाहरण देंगें"
पहला विद्यार्थी- जी मास्टर जी, सोना
दूसरा--जी कोयला
तीसरा--मास्टर जी, आलू
चौथा-सीता जी
बहुत बढिया।
ReplyDeleteचुटकुला no . 13 was mind blowing ,
ReplyDeleteचलिए एक चुटकुला हमारी तरफ से भी हो जाए-
एक वैज्ञानिक ने अपने नए शोध के दौरान एक कीड़े को इस तरह से तैयार किया की " उछलो " कहते ही वह उछल पड़े . प्रयोग की पहली स्तिथि में वैज्ञानिक ने कीड़े के एक पैर काट दिया और उससे उछलने को कहा और वह उछला . ये देखकर उसने अपनी research book में लिखा की कीड़े का एक अंग काटने पर भी उसके सारे अंग सही काम करते हैं . फिर उसने कीड़े का दूसरा पैर भी काट दिया और यही बात फिर अपनी research book में लिखी . एक-2 करके उसने कीड़े के सारे पैर काट दिए और फिर से उससे उछलने को कहा . लेकिन कीड़े में कोई हलचल ना देखकर उसने अपनी research book में लिखा कि - " कीड़े के सारे पैर काटने के बाद वह बहरा हो जाता है ."
महक
ब्लॉगवाणी आए या न आए, आप चुटकुले जरूर पढवाएँ।
ReplyDelete---------
क्या आप बता सकते हैं कि इंसान और साँप में कौन ज़्यादा ज़हरीला होता है?
अगर हाँ, तो फिर चले आइए रहस्य और रोमाँच से भरी एक नवीन दुनिया में आपका स्वागत है।
बहुत आनंददायक।
ReplyDeleteन्यूट्रॉन वाला सबसे मजेदार है। :)
ReplyDelete