Sunday, May 02, 2010

डी.सी.मोटर से खेले PLAY WITH D.C. MOTOR


डी.सी.मोटर से खेले  PLAY WITH D.C. MOTOR
आवश्यक सामग्री...एक  टेप रिकॉर्डर की मोटर,दो बेटरी,दो एल.इ.डी.बल्ब,एक बच्चो के खिलोने से उतारा पंखे का ब्लेड,लकड़ी की फट्टी और गुटका,कन्नेक्शन के लिए तार, धागा,कीले  
उद्देश्य...  विद्युत मोटर एवं जनरेटर(डी.सी.) कि समझ विकसित करना |



बनाने की विधि... लकड़ी की फट्टी के उपर एक लकड़ी का गुटका ठोक कर  उस पर एक  टेप रिकॉर्डर की मोटर सेलो टेप से या लोहे की पत्ती से फिट कर देते है चित्रानुसार कन्नेक्शन कर लेते है  कन्नेक्शन के लिए बिजली मिस्त्री की हेल्प या अपने अध्यापको की हेल्प ले सकते है | वैसे कक्षा 9-10 के विद्यार्थी जोड़ तोड़ विधि से दो चार बार में दक्षता हासिल कर लेते है हम जब सेलो से कन्नेक्शन जोड़ते है तो मोटर घूमने लगती है और उस पर लगा पंखा भी  घूमने लगता है | दोनो एल.इ.डी.बल्ब भी जलने लगते है
अब हम सेलो से कन्नेक्शन हटा कर मोटर की शाफ्ट पर धागा लपेटते है फिर धागे को अपनी और तेजी से खीचते है तो मोटर घुमती है और दोनो एल.इ.डी.बल्ब क्षण भर के लिए चमकते है अब यह मोटर जनरेटर की तरह काम करती है |
बेशक इस प्रयोग से हम डी.सी.मोटर के सिद्धांत तो नहीं समझ सकते परन्तु कन्नेक्शन करना,वैज्ञानिक दक्षता विकसित करना,भोतिकी की समझ बनाना,खेलना आदि लाभ ले सकते है |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
 

12 comments:

  1. आपके ब्लॉग पर पहली बार आना हुआ है | ब्लॉग बहुत सुन्दर व ज्ञानवर्धक जानकारी से भरा हुआ है |

    ReplyDelete
  2. बच्चों के लिए उपयोगी प्रयोग.

    ReplyDelete
  3. एक चीज और हो सकती है यदि इस मोटर से पंख जोड़ दिए जायें और उन्हें पानी से या हवा से घुमायें तो उससे जनरेटर की तरह बिजली पैदा कर एलईडी जला कर बच्चों को ऊर्जा के कन्वर्जन के बारे में भी समझाया जा सकता है. आपने चित्र लगाकर बहुत सराहनीय काम किया है..

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक छोटे डी. सी. मोटर को घुमाने से कितने वोल्ट के एल.ई.डी. बल्ब जलाये जा सकते हैं.

      Delete
  4. जिन्हें विज्ञान में रुचि हो उनके लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इसमें विज्ञान को प्रेक्टिकली
    कैसे समझना है वह बताया गया है।

    ReplyDelete
  5. जिन्हें विज्ञान में रुचि हो उनके लिए यह आवश्यक है

    ReplyDelete
  6. जिन्हें विज्ञान में रुचि हो उनके लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इसमें विज्ञान को प्रेक्टिकली
    कैसे समझना है वह बताया गया है।

    ReplyDelete
  7. nice mujhe bhi aisi chije seekhne me bahut maja aata hai aur koi achhi trick hai to btaiye

    ReplyDelete
  8. table fan KO ek generator me badalana chahta hu kya kya saman jroori hai

    ReplyDelete
  9. ek pankhe ki motor KO generator me baladana chahta hu kripya please guide kairye please

    ReplyDelete
  10. With the ability to mount over 100m off the ground, HOMMIIEE high mast lighting poles can take your project to new heights. best led high mast light

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक