श्वशन तन्त्र का मॉडल Model of Respiratory system
आवश्यक सामग्री...एक आधी कटी बोतल,दो पाइप के टुकड़े,दो छोटे गुब्बारे,एक बड़ा गुब्बारा, सेलो टेप,ऍम –सील
बनाने की विधि…बोतल को आधा काट लो उस के ढक्कन में छेद कर के दो पाइप के टुकड़े डाल कर उन दोनों पाइप के टुकडों पर एक एक छोटा गुब्बारा सेलो टेप से लगा देते है अब ढक्कन के उपर व नीचे दोनों पाइप के टुकडों को सेलो टेप या ब्लैक टेप से एक साथ चिपका देते है |बोतल के नीचे एक बड़ा गुब्बारा आधा काट कर डायाफ्राम की तरह सेलो टेप से लगा देते है | ढक्कन के छेद पर ऍम –सील लगा कर वायुरुद्ध कर देते है|
अब नीचे वाले बड़े गुब्बारे को नीचे की और खीचने पर दोनों छोटे गुब्बारे फेफड़ों की तरह फूलते है डायाफ्राम यानी नीचे वाले गुब्बारे को छोड़ने पर दोनों फेफड़े सिकुड जाते है | इस प्रकार कम लागत से श्वशन तन्त्र का वर्किंग मॉडल बन जाता है |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
उपयोगी ब्लॉग है.
ReplyDelete