माचिस समझाए घर्षण Force Of Friction
आवश्यक सामग्री...एक माचिस,धागा,सेलो टेप
सिद्धांत... घर्षण बल

बनाने की विधि... एक माचिस ले कर उस कि दराज में लम्बाई वाली साइड में एक एक कट बना लेते है उन कटो में एक तिल्ली(Match Stick) नाप कर काट कर रख देते है | दराज की छोटी साइड में एक एक सुराख़ बना एक मोटा सूती धागा उस में पिरो देते है धागा तिल्ली के उपर से जाना चाहिए | अब दराज को बंद कर के सेलो टेप से फिक्स कर देते है |धागे के दोनों और गांठे लगा देते है |अब चित्रानुसार धागे को दोनों और से पकड़ कर जब हम धागे को टाइट करते है तो माचिस जहाँ होती है वहीं रुक जाती है जब धागे को नाम मात्र ढीला करते है तो माचिस नीचे गिरने लगती है ऐसा तिल्ली एवं धागे के बीच टाइट करने पर घर्षण बल पैदा होता है जो माचिस को रस्ते में रोक देता है |
यह प्रयोग भोतिकी कि समझ उत्पन करने के उद्देश्य से विकसित की गई है यदि धर्षण बल न कार्य करे तो हम जमीन पर पैदल न चल सके |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
अति सुन्दर ! अति उपयोगी !! अति सरल !!! सर्व सुलभ !!!!
ReplyDeletebeautifully explained....thanks
ReplyDelete