सिक्का क्यों गायब हुआ? Coin Disppeared,Why?
आवश्यक सामग्री :-एक गिलास (कांच का),एक शीट रंगीन चार्ट पेपर ,फेवीकोल,एक रूपये का सिक्का ,एक रुमाल
सिद्धांत :-दृष्टिभ्रम
विधि :- रंगीन चार्ट पेपर ले कर उसे काँच के गिलास के मुहँ के बराबर कट कर गिलास के मुहँ पर फेवीकोल से चिपका लेते है फिर तेज ब्लेड से किनारी किनारी सफाई से काट देते है अब उसी चार्ट पेपर के ऊपर एक रूपये का सिक्का रख कर गिलास को रुमाल से ढाक कर गिलास को सिक्के के ऊपर रख देते है रुमाल हटाते ही , ये क्या सिक्का गायब हो गया ?
ऐसा दृष्टिभ्रम के कारण होता है हमारी आँखे धोखा खा जाती है क्यूँकी दोनों जगह कागज का रंग एक जैसा है हमारी आँखे एक जैसे रंग को एक जैसा ही पहचानेगी।
दोनों कागज अलग अलग रंग के लेने पर ये खेल पकड़ा जायेगा
ये खेल बच्चों में बहुत लोकप्रिय है।
वीडियो.......
वीडियो.......
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
दृष्टिभ्रम
ReplyDeleteवबेजा जी बहुत सुंदर ट्रिक बताई धन्यवाद
ReplyDeleteवाह ये तो जादू हो गया :)
ReplyDeleteकमाल है!
ReplyDelete
ReplyDeleteअछूते तथ्यों पर एक अच्छी पहल
मजेदार, बच्चों को दिखाने और सिखाने के लिये बढ़िया ट्रिक।
ReplyDelete