Saturday, May 08, 2010

स्कूल मे लगाये ठोस कचरा प्रबंधन की परियोजना

स्कूल मे लगाये ठोस कचरा प्रबंधन की परियोजना
SOLID WASTE MANAGEMENT PROJECT IN SCHOOL 
ठोस कचरा प्रबंधन के गुण विद्यार्थीयों में विकसित करने के लिए स्कूल में एक परियोजना की जा सकती है जिस में विद्यार्थी अपने हाथों से ठोस कचरा प्रबंधन कर के यह सीख सकते है कि हम कैसे ठोस कचरा प्रबंधन कर सकते है |
ठोस कचरा पर्यावरण के लिए एक बड़ी समस्या है इस के निवारण के लिए हम ठोस कचरा प्रबंधन  सीखे यह समय की मांग है |
आवश्यक सामग्री... तीन फुल साईज के डस्टबीन,ठोस कचरे के सेम्पल जैसे टूटे फूटे पेंस,पोलिथिन ,प्लास्टिक ,कागज ,लोहा ,थर्मोकोल ,रबड़ की चप्पले ,गत्ता ,कोपी ,फाइल कवर ,धातुए ,बोतले ,डिब्बे आदि 

परियोजना के लाभ ... 
स्कूल का ठोस कचरा प्रबंधन अपने आप
ठोस कचरा प्रबंधन के गुणों का विकास 
कचरे  को बेच कर नए डस्टबीन खरीदो 
पर्यावरण संरक्षण 
विज्ञान प्रदर्शनी का प्रोजेक्ट 
 नोट- ठोस कचरा प्रबंधन की यही विधि अपने अपने घरों में भी अपना सकते है |

द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा


 

3 comments:

  1. दर्शन लाल जी आपका ब्लॉग मुझे अच्छा लगा । यह बहुत उपयोगी जानकारी आप यहाँ दे रहे हैं । विज्ञान के माध्यम से यह सही समाज सेवा है । मेरा विज्ञान विषयक ब्लॉग "ना जादू ना टोना " देखते रहियेगा ।

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक