आज हम एक नए प्रकार के परियोजना कार्य पर विचार करेंगे | स्कूल, मोहल्ला क्लब ,कॉलोनी या सामुदायिक स्तर पर हम आपदा प्रबंधन क्लब का गठन कर सकते है जिस में हम समय समय पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षणशाला का आयोजन कर के सब को प्रशिक्षित कर सकते है |
आवश्यक सामग्री...रस्सी ,कस्सी ,खुरपे ,फर्स्ट एड बॉक्स ,सीडी .तसले ,बालटी,कुल्हाड़ी ,आरी ,बेलचे ,स्ट्रेचर ,कुदाल ,फाली, लकडी की फट्टिया, दास्ताने
विधि...
विधि...
लाभ...स्कूल में बनाये गए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षणशाला में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे कर आपनी परियोजना करे |
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षणशाला में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे कर उन्हें आपदा के लिए तैयार कर सकते है ताकि वो अपनी व् ओरो कि जान बचा सके |
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षणशाला में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे कर उन्हें आपदा के लिए तैयार कर सकते है ताकि वो अपनी व् ओरो कि जान बचा सके |
इस सारे सेटअप को विज्ञान प्रदर्शनी ,विज्ञान कोंग्रेस ,मेलों में स्टाल लगा कर और जनता को भी प्रशिक्षित कर सकते है |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
आपने ट्रेनिंग ले राखी है इस लिए आपको लेह भेज देते हैं
ReplyDelete