वायु दबाव(न्यू) Air Pressure (New)
आवश्यक सामग्री...दो बोतले,4 इंच लम्बा पाईप का टुकड़ा,ऍम सील(M-Seal),थर्मोकोल के दो पीस,रंगदार पानी
सिद्धांत... वायु दबाव Air Pressure
बनाने की विधि…दो बोतले ले कर उन की तली से दो इंच उपर सुराख़ बना कर 4 इंच लम्बा पाईप का टुकड़ा इस प्रकार फसाते है कि वो दोनों बोतलों में जाये | सुराखों के उपर व् नीचे थर्मोकोल के दो पीस लगा कर सुपोर्ट देते है ताकि बोतलों के हिलने पर लीकेज न शुरू हो जाए |
पाईप के टुकड़े चारों और M-Seal लगा कर सूखा कर लीकेज प्रूफ बना लो
कार्य विधि…
दाई और के बोतल का ढक्कन खोल कर उस में रंगीन पानी भर देते है
प्रश्न ये है कि जब दाई बोतल में पानी डाल रहे है तो वो बाई बोतल में क्यूं नहीं जा रहा ??
फिर दाई बोतल के ढक्कन को बंद कर देते है और बाई बोतल के ढक्कन को खोलते है अब
प्रश्न ये है ? कि जब बाई बोतल का ढक्कन खोला तो भी उस में पानी क्यूं नहीं आया ??
फिर बाईं बोतल के ढक्कन को बंद कर देते है और दाईं बोतल का ढक्कन खोलते है अब
प्रश्न ये है ?कि जब दाईं बोतल का ढक्कन खोला तो भी बाई बोतल में पानी क्यूं नहीं आया ??
तो फिर बाई बोतल में पानी आएगा कैसे ??
हम अब दाईं बोतल का ढक्कन बंद नहीं करेंगे और बाईं बोतल के ढक्कन को खोलेंगे अरे ये क्या बाई बोतल में पानी आना शुरू हो गया
ऐसा क्युं ?... दोनों बोतलों के ढक्कन खुले होने कि स्थिति में दाई बोतल के पानी को वायु दबाव नीचे धकेलेगा और साथ ही बाई बोतल के ढक्कन खुले होने कि स्थिति में उस बोतल की वायु बहार निकलेगी और पानी आना शुरू यह पानी तब तक चलता रहेगा जब तक दोनों बोतलों में पानी का लेवल बराबर न हो जाये |
यह गतिविधि भोतिकी की समझ उत्पन करने के उद्देश्य से विकसित की गई है
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
No comments:
Post a Comment
टिप्पणी करें बेबाक