Friday, May 28, 2010

पेट्रोल की जाँच (कक्षा-6) Petrol Testing

पेट्रोल  की जाँच  Petrol Testing  
आवश्यक सामग्री:-पेट्रोल का सेम्पल जो जांचना हो ,एक फिल्टर पेपर या सफेद कागज,एक डरोपर 
 
कार्य विधि :- एक फिल्टर पेपर या सफेद कागज पर पेट्रोल का सेम्पल जो जांचना हो उस की कुछ बुँदे गिराते है  कुछ देर बाद पेट्रोल तो वाष्पित हो जायेगा और यदि कोई मिलावट होगी तो एक तैलीय   धब्बा रह जायेगा जिसे रौशनी में देखा जा सकता है 

हमारे वाले सेम्पल में मिलावट पायी गई 
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

3 comments:

  1. सही तरीका है.

    ReplyDelete
  2. कौन से पेट्रोल पम्प का था सैम्पल? :-)

    ReplyDelete
  3. रादौर एरिया का

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक