विद्युत चुम्बक बनाये (Electro Magnet)
आवश्यक सामग्री….एक बेटरी (बड़ी),एक कील,कपड़ा चढ़ी कॉपर (ताम्बे) की तार,आल पिन या स्टेपलर की पिने
सिद्धांत... विद्युत चुम्बकत्व (Electro Magnetism)
बनाने की विधि...यह मॉडल बनाने के लिए एक लोहे की कील पर कपड़ा चढ़ी कॉपर(ताम्बे) की तार की कुंडली बना लेते है (कपड़ा चढ़ी कॉपर ताम्बे की तार आपके स्कूल की विज्ञान प्रयोगशाला में होगी वहाँ से ले ले)तार के दोनों सिरों से कपड़ा उतार ले चित्रानुसार एक सिरे को सेल( बेटरी )के धन (+)भाग और दूसरे सिरे को ऋण (-) भाग से टच करने से लोहे की कील विद्युत चुम्बक (Electro Magnet) बन जायेगी |अब इस विद्युत चुम्बक की सहायता से आप आल पिन या स्टेपलर की पिने चिपका कर देखे|
यह मॉडल कक्षा 6 के विद्यार्थियों में बहुत लोकप्रिय है व् उन के पाठ्यक्रम में भी है |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
No comments:
Post a Comment
टिप्पणी करें बेबाक