हैण्ड पम्प बनाये
आवश्यक सामग्री.... एक एक पी. .वीसी.पाईप एक तार सायकिल के पहिये की , एक पी. .वीसी बैंड ., एक फोटो फिल्म( रील ) की खाली डिब्बी , सायकिल के पहिये की पुरानी वाल्व बोड़ी
आवश्यक सामग्री.... एक एक पी. .वीसी.पाईप एक तार सायकिल के पहिये की , एक पी. .वीसी बैंड ., एक फोटो फिल्म( रील ) की खाली डिब्बी , सायकिल के पहिये की पुरानी वाल्व बोड़ी
सिद्धांत.... पिस्टन वाल्व का सिद्धांत
.jpg)
बनाने की विधि..कार्यविधि ..तार और वाल्व बॉडी को बांध कर पिस्टन बना कर एक पी वी सी पाइप (आठ इंच) में डाल देते है पी वी सी बैंड में सुराख़ कर के पी वी सी पाईप के उपर लगा देते है | वाल्व तैयार करने के लिए एक कैमरे की रील के खाली डिब्बी लेते है उस की तली में एक चकोर कट काट लेते है डिब्बी में अंदर की तरफ कटके उपर तीन तरफ एक पंचर का टुकड़ा चिपका देते है पंचर का एक सिरा खुला रखना है | अब इस वाल्व को पी वी सी पाईप के नीचे लगा देते है पी वी सी बैंड में सुराख़ कर के पी वी सी पाईप के उपर लगा देते है | इस वाल्व को पी वी सी पाइप में फिट करने के लिए हम कोई पैकिंग भी लगा सकते है जैसे चित्र में दिख रहा है मैंने अपने पाइप पर काली काली पैकिंग लगाई है यह सायकिल की ट्यूब है| अब इस हैण्ड पम्प को पानी से भरी बाल्टी में रख कर पिस्टन को उपर नीचे करते ही तो उपर से पानी आने लगता है बनाओ और मज़ा लो |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
badhia model.. mere khyaal se cycle valve ke bajaye stove ka valve use karen to jyada safal model rahega.
ReplyDeleteरंग संयोजन के चलते पढ़ने में असुविधा हो रही
ReplyDeleteबढिया प्रयोग
ReplyDelete