Saturday, April 17, 2010

आओ गाड़ी बनाये

आओ गाड़ी बनाये
आवश्यक सामग्री---एक पुरानी साबुनदानी ,एक बड़ा रबर बैंड ,एक झाड़ू का तिल्ला , पुराने खिलोनो से उतारे  गए चार पहिये(व्हील) ,एम् सील 
सिद्धांत----  क्रिया प्रतिक्रिया -,स्थितिज एवं गतिज उर्जा   


बनाने की विधि ---- साबुन  दानी  में चित्रानुसार चार पहिये लगाने के लिए चार सुराख़ कर के दो तीलो की सहायता से चार पहिये लगा लेते है | अब तीलो के एंड्स यानी सिरों पर ऍम सील लगा देते है ताकि गाड़ी के चलते वक्त पहिये बहार न निकल सके | अब चित्रानुसार रबरबैंड लगा देते है कार्य विधि ---गाड़ी को BACK   ले जाते है तो हम देखते है| रबरबैंड पिछले पहिये के धुरी पर लिपट जायेगी यहाँ स्थितिज  उर्जा एकत्रित हो जाती है और हम गाडी को छोड़ते रबर तेजी से खुलती है और गाड़ी गतिज उर्जा से आगे की और भागती है | 
 द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
                

4 comments:

  1. bajcho ko sikhayenge


    bahut khub


    shakher kumawta


    kavyawani.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. इस गाडी पर चक्रोता चलेंगे

    ReplyDelete
  3. यार यह गाड़ी तो मैं अभी बनाऊंगा सूर्यांश के लिए

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक