Tuesday, April 13, 2010

निर्वात,हाईड्रोलिक ब्रेक एवं वायु दबाव

निर्वात,हाईड्रोलिक ब्रेक एवं वायु दबाव
आवश्यक सामग्री ---- दो इंजक्शन की सिरिंज ,तीन इंच पाइप का टुकड़ा 
सिद्धांत ---- वायु दबाव, निर्वात (Vaccum)

बनाने की विधि---- कार्य विधि----दो इंजक्शन की सिरिंज ले कर उन्हें एक तीन इंच के पाइप के टुकड़े से जोड़ देते है | पाइप और  इंजक्शन की सिरिंज के जोड़ एयर टाइट होने चाहिए इस के लिए हम किसी भी अच्छे चिपकने वाले पदार्थ जैसे फैवी क्विक का प्रयोग कर सकते है | जोड़ते वक्त एक  सिरिंज का पिस्टन 1\2 की अन्दर और दूसरी सिरिंज का पिस्टन पूरा बहार की और होना चाहिए | कार्य विधि-- निर्वात  उत्त्पन करने के लिए दोनों पिस्टन बहार खीचों  जैसे ही उन को छोडोगे तो दोनों पिस्टन भीतर की और गति करेगे | निर्वात वो स्तिथि होती है जहाँ  हवा नहीं होती | वायु  दबाव का सिद्धांत समझने  के लिए  हम जब किसी भी एक सिरिंज के पिस्टन को बहार की और खीचते है तो दूसरा पिस्टन स्वत ही अन्दर की और गति करता है  ऐसा इस लिए होता है एक पिस्टन को बहार खीचने पर अन्दर की जगह (स्पेस) जयादा हो जाती है अत: अन्दर वायु  दबाव कम हो जाता है | उस वायु दबाव की कमी को बहार के वायु दबाव के साथ संतुलित करने के लिए दूसरा पिस्टन स्वत: अन्दर की और भागता है | हाईड्रोलिक ब्रेक्स और हाईड्रोलिक जेक्स का भी यही सिद्धांत है बस उस में हवा के स्थान पर कोई तरल भी हो सकता है |
नोट :- इंजक्शन की सिरिंज यदि पुरानी हो तो कृपया  मॉडल बनाने से पहले उन्हें अच्छी तरह धो (वाश कर) ले ,अध्यापक साथी अपने ज्ञान के आधार पर और आधिक जानकारियां जोड़ सकते है | 
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
 

4 comments:

  1. वाह ! बहुत अच्छा। कभी इस पर भी लिखें कि प्रोजेक्ट का चयन करते व उसका निर्माण करते समय छात्र किन बातों का ध्यान रखें ताकि उनके प्रोजेक्टों को विज्ञान मेलों में सराहा जाय।

    ReplyDelete
  2. अति उत्तम ,
    बहुत ही रोचक जानकारी I धन्यवाद

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक