अपनी बारिश खुद करो
आवश्यक सामग्री: एक बोतल, पानी ,सुराख़ करने के लिए एक नुकीली मोटी सुई।
आवश्यक सामग्री: एक बोतल, पानी ,सुराख़ करने के लिए एक नुकीली मोटी सुई।
सिद्धांत---वायु दबाव का सिद्धांत।
बनाने की विधि --- कार्य विधि----एक सुराख़ बोतल के ऊपर चित्र में जंहा अंगुठा है वहां बना लेते है 5 या 6 सुराख़ बोतल की तली में बना लेते है। अब इस बोतल को पानी भरी बाल्टी में डूबा कर पानी से भर लेते है याद रहे यह सब काम बाल्टी से बहार नहीं हो सकता बाल्टी के अन्दर रहते बोतल का ढक्कन बंद कर लेते है ढक्कन एयर टाइट होना चाहिए। कोल्ड ड्रिंक की छोटी बोतल लेना सुविधा जनक रहता है। अब बोतल का ढक्कन बंद कर के अंगुठे से उपर वाले छेद को बंद कर के बोतल को उपर ले आते है। जब जब हम आपना अंगूठा थोडा सा ढीला (लूज़) करते है तो बारिश शुरू और जब हम अंगूठे से छेद को टाइट करते है। तो नीचे तो पानी गिरना बंद हो जाता है। अच्छी बुँदे (Drops)बनाने के लिए बोतल को अपने सिर की ऊंचाई तक रखते है। इसे बनाओ और मजे लो। अब आप ये जानना चाहोगे ऐसा कयूं होता है? जब हम उपर वाले छेद को ढीला करते है तो हवा अन्दर जा कर पानी पर दबाव डालती है और पानी नीचे गिरता है।
द्वारा--दर्शन बवेजा, विज्ञान अध्यापक , यमुना नगर, हरियाणा
ये तो बहुत काम का ब्लॉग है...
ReplyDeleteBAHUT ACHCHHA LAGA BLOG PDH KAR
ReplyDeleteMERA BHI EK BLOG HAI SCIENCE AADHARIT
SVachchhsandesh.blogspot.com/