Sunday, April 11, 2010

बहु परावर्तन (मल्टीप्ल रिफ़्लेकशऩ)

बहु परावर्तन (मल्टीप्ल रिफ़्लेकशऩ) 


आवश्यक सामग्री--दो समतल दर्पण ,ब्लैक टेप ,गत्ता

सिद्धांत--   प्रकाश का परावर्तन

 बनाने की विधि --कार्य विधि--
दो समतल दर्पण ले कर उन को उन्ही के नाप के बराबर गत्ते के टुकडो पर टेप की सहायता से चिपका लेते है फिर उन्हें किताब की तरह  खोल के खड़ा कर देते है कोई वस्तु जैसे एक रूपये का सिक्का समतल दर्पणों के आगे रख देते है जैसे जैसे दोनों दर्पणों के बीच कोण कम करते जाते है वस्तु के प्रतिबिम्ब बढ़ते जाते है|

द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा



3 comments:

  1. बहुत बढ़िया बवेजा जी। आप का ब्लॉग बहु उपयोगी है। मैं अपने बच्चों को इसे नियमित देखने को कहूँगा।
    हेडर में दिखाया गया डी सी मोटर का मॉडल मैंने भी बनाया था - आइवर यूसिएल की पुस्तक पढ़ कर।

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद,UDAN TASHTARI JI गिरिजेश राव JI
    कुछ दिनों बाद एक और मॉडल डालूँगा मोटर का इस से कुछ अलग |

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक