स्थिर वैधुत बल को जानो
सामग्री-- एक इंजक्शन की शीशी ,एक पेन का खाली रिफिल ,एक आलपिन ,एक कोल्ड ड्रिंक पीने वाला पाईप (स्ट्रा) | सिद्धांत--सामान वैधुत आवेश प्रतिकर्षण और विपरीत आवेश आकर्षण करते
बनाने की विधि --कार्य विधि --एक इंजक्शन की शीशी के रबर के ढक्कन में छेद कर लेते है | फिर पेन का खाली रिफिल शीशी में चित्रानुसार सीधा खड़ा कर देते है अब एक कोल्ड ड्रिंक पीने वाला पाईप (स्ट्रा) के एकदम मध्य में एक आलपिन लगा कर उसे चित्रानुसार रिफिल के उपर लगा देते है| ध्यान रहे कि यह रिफिल गतिशील रहना चाहिए | कार्य विधि के लिए अब एक पेन लेते है पेन को सूखे बिना तेल लगे सिर के बालो पर या अपनी शर्ट /पतलून पर रगड़ कर पाईप (स्ट्रा) के पास लाते है तो हम देखते है कि पाईप (स्ट्रा) पेन से दूर भागता है ऐसा सामान आवेश उत्पप्न होने से होता है सामान आवेश प्रतिकर्षण और विपरीत आवेश आकर्षण करते है | अलग अलग वस्तुओ पर पेन रगड़-रगड़ कर पाईप (स्ट्रा) के पास ला कर देखो क्या क्या होता है |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
यह बहुत उपयोगी श्रंखला है। अवकाश के दिनों में बच्चों को प्रयोग करना सिखाएगी। हमारा भी रिविजन हो लेगा।
ReplyDeleteआपका हिन्दी ब्लॉग देखकर विश्वास हो गया कि हिन्दी ब्लॉगिंग क्रान्ति के दौर से गुजर रही है। बहुत उपयोगी शृंखला है, जारी रखिये। कृपया ऐसी गतिविधियों को प्राथमिकता दें जो भारतीय वातावरण में आसानी से बन सकें (असेंबुल हो सकें) और परिणाम दिखायें। (अर्थात जिसमें 'कला' या 'हाँथ की सफाई' का महत्व बहुत कम हो)।
ReplyDelete