Friday, April 09, 2010

वायु स्थान घेरती है(वायु दबाव को जानो)

वायु स्थान घेरती है(वायु दबाव को जानो)  


आवश्यक सामग्री--एक ग्लूकोस की खाली बोतल ,दो गुब्बारे ,सेलो टेप ,1फीट पतला पाइप |

सिद्धांत--वायु दबाव(वायु स्थान घेरती है ) 


बनाने की विधि --कार्य विधि --दो गुब्बारों को पाइप के दो टुकड़ो (/-/2 फीट) के मूंह पर सेलो टेप से जोड़ लेते है  बोतल के ढक्कन में दो सुराख़ कर लेते है चित्रानुसार उपकरण जमा लेते है| पूरी तरह  यह जाँच लेते है की यह उपकरण  एयर  टाईट  हो | जब हम पाइप-2 से फूकते है तो हम देखते  है  दोनों गुब्बारे एक साथ फूलने लगते है | ऐसा  क्यों होता है ? जब बोतल के अन्दर वाला गुब्बरा फूलता है तो वो बोतल के अन्दर जगह लेता है उस जगह की हवा पाईप-1 से  बहार आती है और इस पाईप से  लगा हुआ गुब्बारा भी फूलने लगता है बोतल से निकली हवा दूसरे गुब्बारे को फूलती है अर्थार्त वायु स्थान घेरती है|


द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

 

1 comment:

टिप्पणी करें बेबाक