Wednesday, April 07, 2010

वायु का फैलाव एवं संपीडन compression and expansion of air


वायु का  फैलाव एवं संपीडन Compression and Expansion of Air
आवश्यक
सामग्री --ग्लास फ्लास्क या कोई भी दवा या टोनिक की  खाली शीशी ,एक गुब्बारा (बैलून)
सिद्धांत-वायु का विस्तार (ऎकसपैशन ऑफ़ एयर) गर्म करने पर हवा का फैलाव होता है एवं वायु का संपीडन (कम्प्रेशन ऑफ़ एयर )
बनाने की विधि,कार्य विधि:-
एक ग्लास फ्लास्क या कोई भी दवा या टोनिक की  खाली शीशी लेकर उस के मुहं  पर  एक गुब्बारा (बैलून) चढ़ा  लेते है फिर इसे गरम करते है बोतल के अन्दर की हवा गरम हो कर फैलेगी और गुब्बारा अपने आप  फूलने लगेगा अर्थार्त गर्म करने पर हवा का फैलाव होता है | अब बोतल को कुछ देर ठंढी  होने रख दो तो हम देखते है  कि यही गुब्बारा सिकुड़ कर बोतल के अंदर घुस जाता है अर्थार्त ठंढी होने पर हवा संपीडित होती है
एक  और प्रयोग कर सकते है निम्न देखे 

 गर्म करने पर हवा फ़ैल कर बाहर आ जाएगी  और जब ट्यूब ठंडी होगी तो निर्वात उत्पन्न होगा और वायु दबाव में अंतर के कारण पानी उपर चडेगा |
नोट :- बोतल को गर्म करने के लिए मोमबत्ती का प्रयोग  करे आग से सावधान रहे |

नीचे  का चित्र गूगल से साभार 

द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

2 comments:

  1. Dear Darshan Lal ji, This is very good effort and I like much. You must carry on with this task but I think you should write these experiments on seperate note book/ paper OR keep this all matter in one soft file and then send us for review. Your way of writing is good and absolutly correct as we need.
    With best wishes
    Ajmer Chouhan

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक