Tuesday, April 06, 2010

मेरा खिलौना टेलीफ़ोन, toy telephone




 मेरा खिलौना टेलीफ़ोन toy telephone
आवश्यक सामग्री --दो खाली टिन के डिब्बे ,२० फीट लम्बा व् मोटा  जिल्द की   सिलाई वाला सूती धागा

  सिद्धांत-ध्वनी कम्पन से उत्पन्न होती है  और ध्वनी का संचरण

बनाने की विधि-कार्य विधि:-
 दो खाली टिन के डिब्बे ले कर उन की तली में सुराख़ कर के उस में से धागा पिरो कर माचिस की तीली से बांध देते है ऐसा ही दुसरे डिब्बे में करते है  | फिर धागे को खीचते हुए दोनों डिब्बो को दो बच्चे अपने कानो व् मुहं  से लगा कर बात कर सकते है | ये टेलीफ़ोन २० फिट की दुरी  तक काम करता है
 

द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा



  

No comments:

Post a Comment

टिप्पणी करें बेबाक