आओ बच्चो टिक -टिकी बनाये
आवश्यक सामग्री --एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल का ढक्कन (क्राउन) ,धागा ,कमीज़ पर लगाने वाला बटन ,रबर बैंड |
सिद्धांत-दो वस्तुओ के टकराने से ध्वनि पैदा होना |
सिद्धांत-दो वस्तुओ के टकराने से ध्वनि पैदा होना |

(१ फीट ) लम्बा धागा पिरो कर गांठ लगा ले | रबर बैंड को क्राउन के पीछे गांठ लगा कर बांध दे | अब धागे पर १-१ इंच के बाद गांठे लगा दे | चित्रानुसार दोनों को पकड़ लो, अंगूठे और ऊँगली से धागे को पकड़ कर पीछे खीचो और छोड़ो बटन बार -बार क्राउन से टकराएगा और टिक-टिक की ध्वनि पैदा करेगा | तुम खुश होंगे और बड़े परेशान ....
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
good
ReplyDelete