Saturday, April 03, 2010

रंगों का बनाना mixing of colours experiments



रंगों का बनाना Mixing of Colors Experiments
आवश्यक सामग्री-- 4 प्रकार के सनलाइट पेपर लाल , हरा, नीला, पीला
सिद्धांत-रंगों का मिश्रण (प्राथमिक एवम दीवितियक  रंग)


  बनाने की विधिकार्य विधि4 प्रकार  के सनलाइट पेपर लाल, हरा, नीला, पीला
, को चित्रानुसार किसी मोटे पेपर में वर्गाकार काट कर चिपका लेते है अब धूप((सन लाइट में जा कर इन में से अकेले अकेले में से देखने पर  प्राथमिक रंग दिखंगे और दो या तीन जोड़ के देखने पर नये नये दीवितियक  रंग बनते चले जायेंगे . नए नए रंग बना बना कर इस प्रयोग का मजा लो | 



द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

4 comments:

  1. सुन्दर अति सुन्दर

    ReplyDelete
  2. इतने अछे ideas कहाँ से लाते हो

    ReplyDelete
  3. आपने कमाल कर दिया

    ReplyDelete
  4. आपने कौन कौन से रंग देखे बनाए ?

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक