मेरा उत्तल और अवतल लेंस convex and concave lens
![]() |
मेरा उत्तल और अवतल लेंस convex and concave lens |
आवश्यक सामग्री एक दवा (टीका) की शीशी, पानी।
बनाने की विधि दवा (टीका) की शीशी की डाट निकले बिना सिरिंज की मदद से उस में पानी भर ले और एक हवा का बुलबुला छोड़ दे ।
कार्य विधि अब पानी में से देखेगे॓ तो अक्षर बड़े दिखंगे और बुलबुले में से देखेगे॑ तो अक्षर बारीक़ दिखेगे, लो बन गया अपना उत्तल और अवतल लेंस ।
**बल्ब से भी बना कर देखो ।
द्वारा--दर्शन बवेजा, विज्ञान अध्यापक, यमुना नगर, हरियाणा
Very nice activity
ReplyDeleteKeep it up