आवश्यक सामग्री.... 4x4 इन्च के दो काँच के टुकड़े,दो वैक्यूम रबर ,पानी
सिद्धांत.. पानी(पदार्थो)का ससंजन गुण Adhesive property of Water(Matter)
कार्यविधि... दो कांच के टुकड़े ले कर उन की एक तरफ वैक्यूम रबर चिपका लेते है यह वैक्यूम रबर किसी हार्डवेयर की दुकान से मिल जाती है यह वैक्यूम रबर मेज पर कांच चिपकाने के काम आती है | अब काँच के टुकड़े के दूसरी तरफ दो तीन बुँदे पानी की डाल कर दोनों काँच के टुकड़ों को एक दुसरे पर रख देते है अब हम दोनों वैक्यूम रबर को पकड़ कर इन काँच के टुकडो को अलग करने की कोशिश करते है परन्तु ये तो चिपक गए है तो क्या पानी में भी गोंद की तरह चिपकने का गुण होता है ? जी हाँ काँच और पानी के अणुओ के बीच बंध (बोन्डिंग) के कारण दोनों काँच के टुकड़े चिपक गए अब ये केवल सरका(स्लाइड) कर के ही अलग हो सकती है |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
Good info...thanks.
ReplyDeletekafi rochak jankari mili.....shukriya!
ReplyDeletelikhte rahen .....
Jai HO Mangalmay Ho