बनाने की विधि..कार्यविधि... चुम्बक के दो ध्रुव एक उत्तरी एक दक्षिणी होता है | बच्चे सदा चुम्बक के प्रति आकर्षित होते है खासतोर पर कक्षा 3 से 6 तक के ,ऐसे में हमारा फर्ज़ बनता है हम उन्हें चुम्बके उपलब्ध करवाये और उन को उल्टा सीधा कर के अपना कोशल विकसित करने दे| यह अति साधारण मॉडल इस जिज्ञासा को शांत करने का सरल उपाए है सामान ध्रुव प्रतिकर्षित करते है विपरीत ध्रुव आकर्षित करते है इस मॉडल में सामान ध्रुव की स्थिति में दोनों चुम्बक हवा में लटके हुए लगते है तीन चुम्बक ले कर भी मजे लिए जा सकते है |लकड़ी का स्टैंड इस लिए लेते है यह चुम्बक से नहीं चिपकता | अध्यापक अपने ज्ञान से और व्याख्या कर सकते है कुछ नए टिप्स भी जोड़ सकते है |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
No comments:
Post a Comment
टिप्पणी करें बेबाक