Friday, April 02, 2010

पानी का नीचे न गिरना-2 (न्यू) air pressure experiment new

पानी का नीचे न गिरना-2 (न्यू) air pressure experiment new  
पानी का नीचे न गिरना-2 (न्यू) air pressure experiment new

कपड़े से रोका पानी।
सिद्धांत- वायुमंडलिय दबाव (Atmospheric Pressure)
आवश्यक सामग्री-कांच का बर्तन(गिलास), एक सूती रुमाल, पानी।
बनाने की विधि–कार्य विधि--
गिलास में पानी लो।
एक सूती रुमाल लो।
रुमाल को मध्य से पहले से ही पानी से गीला कर लें।
सूती रुमाल को जकड़ कर ग्लास के मुहँ पर लपेट दो। चित्रानुसार सावधानीपूर्वक गिलास को उल्टा कर दो।
सूती रुमाल पानी को नीचे नहीं गिरने देगा, पानी की अलग-अलग मात्रा ले कर इस प्रयोग का मजा लो।
द्वारा: दर्शन बवेजा, विज्ञान अध्यापक, यमुना नगर, हरियाणा

No comments:

Post a Comment

टिप्पणी करें बेबाक