स्केच पेन से हैण्ड पम्प Hand Pump
आवश्यक सामग्री...एक स्केच पेन का खोखा (खोल),साइकिल के रिम की तार,साइकिल की छोटी गोली,बाल पेन की खाली रिफिल का टुकड़ा
सिद्धांत... हैण्ड पम्प, पिस्टन वाल्व का सिद्धांत
बनाने की विधि... स्केच पेन लेकर उसकी निब व् इंक पैड निकाल देते है साइकिल की छोटी गोली स्केच पेन में डाल देते है यह गोली वाल्व का काम करेगी | स्केच पेन के उपर कि तरफ एक छेद कर के उस में बाल पेन की खाली रिफिल का टुकड़ा फिट कर देते है | यह पानी निकलने का मार्ग होगा | साइकिल के रिम की तार को उपर से मोड कर पेन में डाल देते और पेन कि बेक कैप में छेद कर के उसे तार में से पिरो कर बंद कर देते है | हैण्ड पम्प को पानी से भरे गिलास में खड़ा कर के पिस्टन को उपर नीचे करने पर पानी आने लगेगा |
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा